
मातृ पितृ पूजन दिवस
अद्भुत प्रेम दिवस
14th February
Matru Pitru Pujan Diwas Gallery
मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाओ... यह दिवस निरंतर जलने वाली एक ज्योत है...आइये देखते है देश विदेश में कैसे मनाया गया मातृ पितृ पूजन दिवस...



मातृ-पितृ पूजन दिवस कैसे मनायें
माता – पिता का पूजन करते हैं तो काम राम में बदलेगा, अहंकार प्रेम में बदलेगा, माता-पिता के आशीर्वाद से बच्चों का मंगल होगा ।
शिवपुराण में आता है – ‘जो पुत्र माता – पिता की पूजा करके उनकी प्रदक्षिणा करता है । उसे पृथ्वी-परिक्रमाजनित फल अवश्य सुलभ हो जाता है ।’ आओ ! हम भी अपने माता – पिता का पूजन
कर के धन्य हो जायें ।
मातृ पितृ पूजन दिवस - आज के युग अनिवार्य आवश्यकता
पूज्य संत श्री आशारामजी बापू ने माता-पिता-बच्चों के रिश्ते को पुनर्जीवित करने, माता-पिता के लिए प्यार और सम्मान को फिर से जगाने के लिए मातृ-पितृ पूजन दिवस की शुरुआत की। यह न केवल उनका आशीर्वाद पाने में मदद करता है बल्कि हमारे भविष्य को आकार देने में भी सहायता करता है।
यह युवाओं को वेलेंटाइन डे जैसी व्यावसायिक गलत प्रथाओं से बचाकर राष्ट्र की रीढ़ को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह किसी भी सभ्य समाज के लिए कुछ अभिशापों की संभावनाओं को कम करता है, जैसे माता-पिता को वृद्धाश्रम भेजना, किशोरावस्था में गर्भधारण, एसटीडी आदि।



